Loading...

झनक झनक तोरी बाजे पायलिया....


ज्येष्ठ मित्र मंडल ने किया हिट्स ऑफ मन्नाडे का रंगारंग आयोजन

नागपुर। नगर की विख्यात सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन में हिट्स ऑफ मन्नाडे के रंगारंग कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया. शुभारंभ मंडल अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारियों ने द्वीप प्रज्जलित कर किया. मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए मंडल का परिचय दिया. 


सभी गायक व वादक कलाकारों का परिचय देते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित कर सत्कार किया गया. स्वागत कार्यक्रम का संचालन मंडल कोषाध्यक्ष अशोक गांधी ने किया. शानदार सुरीले गीतों ने कार्यक्रम का संचालन विख्यात उद्घोषिका श्वेता शेलगावकर ने अनूठे बाकमाल किया. कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता भूषणकुमार खूबचंदानी, महेश किंगरानी, प्रकाश हेमराजानी, जैकी पारवानी का स्नेहिल सत्कार किया गया. 

गायक कलाकार नरेंद बोबडे, अमित गणवीर, श्रेया खराबे, गौरी शिंदे एवं अरविंद कुलकर्णी ने एक से बढ़कर एक यादगार नग्मों की प्रस्तुति देते हुए 'चुनरी संभाल गोरी, ऐ मेरे प्यारे वतन, जहाँ मैं जाती हूं, वहीं चले जाते हो, ऐ भाई देख के चलो, झनक झनक तोरी बाजे पायलिया, दिल का हाल सुने दिलवाला, ईक चतुर नार, फूल गेंदवा न मारो, ऐ मेरी जोहरा जबी, लागा चुनरी में दाग गीत गाकर समा बांध दिया. 

वादक कलाकारों में की बोर्ड पर परिमल जोशी, गिटार पर गौरव टकसाले, तबला और ढोलक पर पंकज यादव आक्टोपड पर नंदू गोहाणे ने साथ दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर आहूजा, रमेशलाल आसवानी, लक्ष्मण पेशवानी, अधि. ओमप्रकाश हरवानी, राजेश चावला ने अहम भूमिका निभाई. रमेश सचदेव ने आभार व्यक्त किया.
कला 1599807769859785313
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list