तुषार रावल बने राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_71.html
नागपुर। सुप्रसिद्ध उद्योगपति तुषार रावल की नियुक्ति केंद्रीय नेता शरद पवार, राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल की अनुसंसा पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उद्योग व व्यापार विभाग के प्रदेश महासचिव पद पर राज्य प्रमुख नागेश एकनाथ फाटे के हस्ते हुई।
रावल ने नियुक्ति का श्रेय वरिष्ठतम अजित पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, पुर्व पालकमंत्री अनिल देशमुख, नागपुर राकांपा अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे, पुर्व नागपुर राकांपा अध्यक्ष गुलशन मुनियार को दिया है। शीघ्र ही वे संघठन के लिये प्रदेश का दौरा करेँगे।
इनकी नियुक्ति पर नितिन खारा, भरत पारेख, कार्तिक जोशी, जेशल कोटक, विक्रम बोधे, विनय उदेशी, दीपेन अग्रवाल, परेश वेद, शैलेश द्विवेदी, श्रीगोपाल राठी, श्रीकान्त मान्धना आदि ने अभिनन्दन किया।