जरुरतमंदो की सहायता ईश्वरीय कार्य : निशा चावला
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_48.html
पिंक कर्व्स ने बच्चों के साथ बांटी खुशियां
नागपुर। पिंक कर्व्स की ओर से काजल गाजरानी व निशा चावला के संयोजन ने बस्ती के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ एक सार्थक दिवाली मनायी। काजल गाजरानी ने बच्चों को गेम खिलाया, जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। निशा चावला ने बच्चो से प्रश्न पूछे, बच्चों ने उनका सटीक जवाब दिया और इनाम जीते।साथ ही बच्चो ने पटाका जलाकर दिवाली मनायी।
साथ ही बच्चो को बताया कि जब कोई व्यक्ति किसी दुसरे व्यक्ति की मदत करता है तो ईश्वर उसकी मदत करता हैं और जब किसी की मदत ईश्वर करता है, तो वह कुछ भी कर सकता हैं. साथ ही बच्चो की मासूमियत और मुस्कुराहट ने सभी का मन जीत लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा चावला व काजल के साथ सुमन गुरबाणी, दीपिका कुकरेजा, दिव्या गाजरानी, पायल हिरणवार, नीर वरदानी, रेखा आसुदानी, लता मंघरनी, दिव्या शंभुवानी, मुस्कान मंघरानी, मीना गाजरानी, पायल चावला, मुस्कान आसूदानी, बालानी, दिव्या लालवानी, हीर भावनानी इनका विशेष सहयोग रहा।