किडनी दान के मैसेज फारवर्ड न करें : सतीजा
नागपुर। अवयव दान (आर्गन डोनेशन) के क्षेत्र में निरंतर सेवारत एवं महाराष्ट्र शासन जोनल ट्रांसप्लांट कोआरडिनेशन सेंटर के पूर्व सदस्य नरेंद्र सतीजा ने बताया कि इन दिनों किडनी दान करने की इच्छा जताने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से घूम रहे हैं. मैसेज में बतलाया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद पति-पत्नी को ब्रेनडेड घोषित किया गया है और वे 4 किडनियां डोनेट करना चाहते हैं. बाकायदा संपर्क हेतु 4 मोबाइल नंबर भी दिये गये हैं.
सतीजा ने बताया कि कि इन दिनों आ रहे मैसेज मराठी में हैं जबकि यही मैसेज पहले हिन्दी में आ रहे थे. सतीजा ने स्पष्ट किया है कि अवयव दान में ऐसा कोई नियम ही नहीं है. इस तरह के मैसेज केवल भ्रमित कर रहे हैं. बेहतर होगा हम जागरूकता का परिचय दें और ऐसे मैसेज फारवर्ड न करें.