Loading...

सिंधी समाज का दीपावली मिलन हर्षोल्लास से आयोजित


नागपुर। समस्त नागपुर के सिंधी समाज का दीपावली मिलन रविवार को रानी कोठी में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे सिंधी समाज के  पदाधिकारी उपस्तिथ थे। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया दीपावली स्नेह मिलन के संयोजक देवानी परिवार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम देवानी, राजश्री देवानी और साहिल देवानी थे। 


मोटवानी ने बताया कि गत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते समाज का कोई भी मेल मिलाप नही होने से अधिवक्ता श्याम देवानी द्वारा यह ऐतिहासिक आयोजन कर हर्षोल्लास का वातावरण आयोजित किया। समारोह में सिंधी समाज के भीष्म पितामह और प्रख्यात अधिवक्ता एल. एस. देवानी सपत्नीक उपस्तिथ थे। 

समारोह में प्रमुखता से दादा घनश्यामदास कुकरेजा, विदर्भ सिंधी विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ विन्की रुघवानी  उदय अकादमी के महासचिव प्रताप देवानी, दादा विजय केवलरामनी, हरीश बाखरू, ईश्वर केसवानी, राकेश कृपलानी, डॉ वंदना खुशालानी, गुड्डू केवलरमानी सहित नगरसेवक विक्की कुकरेजा, पूर्व नगरसेवक और नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जगयासी, पूर्व नगरसेवक वेद प्रकाश आर्य भी प्रमुखता से उपस्तिथ थे।

वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि प्रस्तावना विदर्भ सिंधी विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ विन्की रुघवानी ने दी। अधिवक्ता श्याम देवानी ने भी विचार प्रकट किया। इस अवसर पर 20 गोल्ड मैडल अवार्ड से समाज के गौरव साहिल देवानी का सत्कार दादा एल. एस. देवानी ने किया। दीवाली मिलन में सिंधी समाज के गणमान्यों में पी. टी. दारा मधु रुघवानी, डॉ परमानंद लहरवानी, हनी खट्टर, मनोज मोरयानी, नंदलाल देवानी, कैलाश केवलरमानी, राकेश मोटवानी, श्रीमती राजश्री देवानी, वीएसएसएस महिला टीम से डॉ हिना मुनियार, डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ,सुनीता जेसवानी, साक्षी थारवानी, रीथ रूपानी, डॉ रिचा सुगंध विदर्भ अध्यक्ष श्रीमती कंचन जगयासी उपस्तिथ थे। 

सभी गणमान्यों ने दीपावली की शुभकामनाएं प्रकट की। और सभी ने अपने विचारों में सिंधी समाज मे धर्म परिवर्तन, लव जिहाद, सिंधी बोली को बढ़ावा देने, सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने सभी ने मिल जुल कर एकजुट होकर रहने, ना कि किसकी टांग खिंच कर किसी को गिराना, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को यूपीएस आईएएस ज्यादा से ज्यादा बच्चे  हो उस पर विस्तृत चर्चा की। वीएसएसएस द्वारा समाज के लिए कार्यों की सराहना की और नागपुर में उदय अकादमी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण की बेहद सराहना की। 

कार्यक्रम का संचालन वीएसएसएस युवा टीम कार्याध्यक्ष डॉ. रिचा सुंगंध ने बेहद कुशलता से कर प्रभावित किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक श्याम देवानी ने किया और सिंधी समाज को आश्वासन दिया समाज हित मे हर 2 माह में अब परिचर्चा के साथ मेल मुलाकात के कार्यक्रम नियमित किये जायेंगे। 
समाचार 7562209677629777757
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list