Loading...

9 नवम्बर को श्री राधाकृष्ण मंदिर में छप्पन भोग दर्शन एवं अन्नकुट प्रसाद


नागपुर। श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, वर्धमान नगर, नागपुर की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि श्री राधाकृष्ण मंदिर में छप्पन भोग दर्शन एवं अन्नकुट प्रसाद वितरण पंचमी मंगलवार 9 नवम्बर को होगा। आरती शाम 5:30 बजे होगी। छप्पन भोग दर्शन शाम 6 से 9 बजे तक होंगे। अन्नकुट प्रसाद वितरण सिर्फ कंटेनर में शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक ही किया जायेगा। कृपया समय का ध्यान रखें।

अन्नकुट प्रसाद कुपन हेतु मंदिर में संपर्क करें।अन्नकूट प्रसाद कुपन रविवार 7 नवंबर तक ही वितरीत किये जायेंगे। कृपया 7 नवंबर तक प्रसाद कूपन मंदिर से प्राप्त कर लेवे। कृपया व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये सहयोग करें। कोरोना नियम का पालन करते हुये, मास्क  सॅनिटायजर का प्रयोग करें एवं उचित दुरी बनाये रखे। मैनेजिंग ट्रस्टी, पवन कुमार पोद्दार, श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट।

समाचार 4513443429972952575
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list