Loading...

8 नवम्बर से कौशल परक हिन्दी पर केंद्रित राष्ट्रीय कार्यशाला


नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में 8 से 13 नवम्बर तक 'कौशल परक हिन्दी - विविध आयाम' विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आभासी माध्यम (आनलाइन) से हो रहा है। सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चलनेवाली इस मूल्य वर्धित कार्यशाला में देश के प्रख्यात विशेषज्ञ प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे कार्यशाला का उद्घाटन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश के प्रमुख आतिथ्य में संपन्न होगा। 

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्र-कुलगुरु  प्रो. संजय दुधे करेंगे। विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. दत्तात्रेय वाटमोडे स्वागत उद्बोधन देंगे तथा प्रास्ताविक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि सात दिवसीय इस कार्यशाला में प्रतिदिन दो व्याख्यान होंगे। व्याख्यान प्रशिक्षण परक होंगे, जिसमें वक्ताओं और प्रतिभागियों के परस्पर संवाद पर बल दिया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन परिचर्चा सत्र आयोजित होगा, जिसमें प्रतिभागी सम्बन्धित विषयों पर अपनी क्रियात्मक गतिविधियां साझा करेंगे। इस कार्यशाला में सहभागिता के लिए देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों ने पंजीयन कराया है। 

पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रतिदिन फीडबैक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें व्याख्यान से प्राप्त बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर अनिवार्य रूप से उन्हें देना होगा। कार्यशाला का सीधा प्रसारण हिन्दी विभाग के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों से कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।    
कार्यशाला में 'हिन्दी में कौशल विकास के विविध आयाम', 'अनुवाद - क्या, क्यों और कैसे?', 'रचनात्मक लेखन', 'भाषा और तकनीकी', 'मीडिया में अनुवाद', 'कार्यालयीन हिन्दी एवं पत्राचार', 'हिन्दी की प्रयोजनीयता', 'समाचारेत्तर मीडिया लेखन', 'अनुवाद कौशल : प्रक्रिया और प्रविधि', 'मीडिया लेखन कला', 'खबर कैसे बनती है' एवं 'न्यू मीडिया की हिन्दी- ब्लॉग, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर' इत्यादि कौशल परक विषयों पर चर्चा और चिंतन होगा।

देश के प्रख्यात विषय विशेषज्ञ विद्वान प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित, सभापति, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा; डॉ. दामोदर खडसे, प्रख्यात साहित्यकार, पुणे; प्रो. संजय द्विवेदी, महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली; डॉ. बालेन्दु शर्मा, 'दाधीच', भाषा विशेषज्ञ, माइक्रोसॉफ्ट, दिल्ली; प्रो. आर. जयचन्द्रन, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, केरल विश्वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम; डॉ. संजीव निगम, हिंदुस्तानी प्रचार सभा, मुम्बई; प्रो. योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर, इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज; प्रो. अरुण कुमार भगत, सदस्य, लोक सेवा आयोग, बिहार; प्रो. पूरन चंद टंडन, प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली; प्रो. पवन अग्रवाल, प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ; डॉ. मोइज हक, अध्यक्ष, जनसंचार विभाग, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर; डॉ. रवीन्द्र कात्यायन, भाषा एवं मीडिया विशेषज्ञ, मुंबई इस कार्यशाला में आमंत्रित किए गए हैं।
कार्यशाला का समापन 13 नवंबर को स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के प्र-कुलगुरु प्रो. जोगेंद्र सिंह बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. दत्तात्रेय वाटमोडे की अध्यक्षता में संपन्न होगा।

समाचार 4046709363577582238
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list