Loading...

स्टूडियो वॉक्स नागपुर निर्मित 'आई कैन, आई विल' को 3 विभागों में नामांकन


बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक तथा डेब्यूट एक्ट्रेस

नागपुर। नाशिक इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल दादासाहेब फालके गोल्डन कैमरा अवार्ड के लिए स्टूडियो वॉक्स नागपुर निर्मित शॉर्ट फिल्म, 'आई कैन, आई विल' को तीन विभाग में नामांकन मिला है। पिछले 11 वर्ष से प्रतिष्ठित दादा साहेब फालके गोल्डन कैमरा अवार्ड से धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, आशा पारेख, मनोज कुमार, कामिनी कौशल, जीनत अमान, जैसे कई नामचीन कलाकारों को सम्मानित किया गया है। 


ऐसे प्रतिष्ठित फेस्टिवल में नामाकिंत होना संपूर्ण विदर्भ के लिए गौरव की बात है। जल्दी ही मुंबई में भव्य अवार्ड समारोह होने वाला है।
शॉर्ट फिल्म, 'आई कैन, आई विल' को महिला सबलीकरण विभाग में बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक नितिन बन्सोड तथा डेब्यूट एक्ट्रेस ओशिन राजपाल को नामांकन मिला है। इस फिल्म में निखिल अग्रवाल तथा रमेश शेलके सह कलाकार है। 

फिल्म के निर्माता विजय खेर हैं। फिल्म की लेखिका ओशिन राजपाल है जो कि फिल्म मेकिंग के तीसरे वर्ष के विद्यार्थी हैं। कैमरामैन तथा एडिटर उद्देश भीवगडे, डी.आई. और कलरिस्ट शांतनु जैन, बैकग्राउंड म्यूजिक श्याम ए.आर., मेकअप आर्टिस्ट
निशिता भालेकर, विशेष सहयोग मोइन खान और संजीव कुमार ने किया है।

समाचार 4148020887164419081
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list