युवक कांग्रेस के सदस्य कोरोना वैक्सीन लगवाकर करे मतदान : राजकुमार जेफ
हरियाणा यूथ कांग्रेस व वाल्मीकि समाज ने किया स्वागत
नागपुर। कोरोना -19 महामारी से देशवासियों को मुक्ति मिले इसलिए नासिक महाराष्ट्र से संत महात्माओं के साथ हिंदी भाषीक कामगार संगठन के अध्यक्ष नासिक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार जेफ 15 दिन से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश देवदर्शन करते हुए सभी धार्मिक स्थलों पर भगवान से प्रार्थना की।
देशवासियों को करोना - 19 से जल्द मुक्त कराएं, हरियाणा में देव दर्शन करते के बाद हरियाणा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को मालूम चला कि कांग्रेस नेता राजकुमार जेफ हरियाणा में देव दर्शन को आए हुए हैं। फरीदाबाद बाल्मीकि समाज के जिलाध्यक्ष व युवक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी धीरज कागड़ा के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी मिले और उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा में यूथ कांग्रेस के चुनाव शुरू है और मैं अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।
हरियाणा युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन करते हुए राजकुमार जेफ ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के अनेक युवाओं को केंद्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिला है, चाहे महाराष्ट्र से शरद आहेर, स्वर्गीय राजीव सातव हो, हरियाणा से प्रदीप जेलदार,अशोक तंवर हो, राजस्थान से सचिन पायलट, कुलदीप इंदौरा हो, मध्य प्रदेश के जीतू पटवारी हो, देश के अनेक सामान्य कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने केंद्रीय नेतृत्व करने का मौका दिया और युवक कांग्रेस में ज्यादा से ज्यादा सभासद नोंदणी करके ही चुनाव जीता जा सकता है।
क्योंकि राहुल गांधी का सपना है कि कार्यकर्ता भी पार्टी का नेता बने ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के सभासद बना कर सकता है। पहले जिसका राजनीतिक गॉडफादर होता था उसी को विराजमान किया जाता था, लेकिन अब जो कांग्रेस पार्टी का युवा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा सभासद बनाएगा वही पद पर विराजमान होगा। युवक कांग्रेस के ऑनलाइन पद्धति से चुनाव हो रहे हैं इसमें कोई बेईमानी की शंका नहीं है।
जो युवा ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के सभासद करेगा उसी को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने का मौका। इस दौरान समाज सेवक राजकुमार जेफ ने युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए जो युवक कांग्रेस के सभासद करते हो, प्रत्येक युवा कांग्रेस के सभासद को कोरोना वैक्सीन का टीका 8 दिन पहले ही लगवाकर मतदान को लेकर जाएं।
क्योंकि जिस सभासद ने आप के कहने पर कोरोना -19 वैक्सीन का टीका लगवा लिया वह जरूर आपको मतदान करेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष धीरज कागड़ा, अंकित बहनवाल, विकास बेनीवाल, नरेश कुमार,आदि ने कांग्रेस नेता राजकुमार जेफ का स्वागत किया।