गोल्ड मेडलिस्ट बाक्सर अल्फिया पठान का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_98.html?m=0
नवोदय बिजनेस असोसिएशन ने किया समान्नित
नागपुर। नागपुर की शान वर्ल्ड चेम्पियन शीप बॉक्सिंग में पोलैंड से गोल्ड मेडल विजेता अल्फिया अकरम पठान जिसने अन्य देशों व राज्यों में बॉक्सिंग में कीर्तिमान स्थापित किया है जो हमारे देश का गौरव है, इनका सत्कार करने का सौभाग्य नवोदय बिजनेस असोसिएशन को प्राप्त हुआ.
नगरसेवक प्रगति पाटिल द्वारा स्मारक चिन्ह, लाफ्टर क्लब के किशोर ठुठेजा ने पुष्पगुच्छ व नवोदय बिजनेस असोसिएशन संस्थापक अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा ने प्रमाणपत्र देकर होनहार अल्फिया पठान का सत्कार किया. नगरसेविका प्रगति पाटिल ने अल्फिया के उज्वल भविष्य की कामना करते बॉक्सिंग में और भी तरक्की करने आशीर्वाद दिया.
अल्फिया पठान के कोच गणेश पुरोहित का सत्कार बढ़ते कदम के गुरु अम्बादास नायडु व रमेश मुंदड़ा ने किया. किशोर का सत्कार वेद खनूजा व सुरेश बुधवानी ने किया . राइडर्स व रनर्स के नुरुल हक ने सभी का परिचय कराया. आभार इकबाल सिंह ने किया सभी के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा. नगरसेविका पाटिल ने नवोदय बिजनेस असोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे उपक्रमों की सराहना की.
प्रमुखता से मनोहरलाल आहुजा, किशोर ठुठेजा, नुरुल हक, रमेश मुंदड़ा, वेद खनूजा, अम्बादास नायडु, सुरेश बुधवानी, जगदीश, तिवारी, मदन ककवानी, लक्की , नरेश पोनिकर, हिम्मतभाई पटेल, आनंद लांजेवार, गणेश पुरोहित, अकरम पठान,अनुज माथुर, दीपक महेश मनोज वानखेड़े, नलनी मथिज, अदनान हक, रेणु सूद, योगिता की उपस्थिति रही.