सिंधी कौन्सिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज चेप्टर का वृक्षारोपन समारोह
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_87.html?m=0
पर्यावरण पर जन जागृती अभियान एवं कविता प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
नागपुर। सिंधी कौन्सिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज चेप्टर की तरफ से जुलाई माह में समाज सेविका श्रीमती रत्ना कुकरेजा के जन्म दिन के उपलक्ष मे 'वृक्षारोपन समारोह' का आयोजन झुलेलाल गार्डन- पिरामिड सिटी मे किया गया।
नगरसेवक एवं पूर्व स्वास्थ्य समिती सभापती मा. वीरेंद्र कुकरेजा जी द्वारा पौधे प्रदान किये गये। पर्यावरण की रक्षा तथा पेडो की आवश्यकता व बचाव के लिये विभिन्न सुविचारो को तख्तीयो पर प्रदर्शित कर जन जागृती का अभियान चलाया गया।
जन जागृती के लिये 'वृक्षारोपन' पर कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व पुरुस्कार वितरण समाज सेविका श्रीमती रत्ना कुकरेजा जी के हस्ते किया गया। अध्यक्षा श्रीमती जया खत्री द्वारा पुरुस्कार प्रायोजित किये गये। प्रथम पुरुस्कार कु. आभा आसुदानी, द्बतीय पुरुस्कार श्रीमती रोमा बजाज व तृतीय पुरुस्कार श्रीमती पायल हरीरामानी को प्राप्त हुआ।
बाल समूह मे महक गेलानी व भाविका रुचंदानी को पुरुस्कार मिला। आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमती भारती आसुदानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजसेविका श्रीमती रत्ना कुकरेजा, संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शोभा भागीया, अध्यक्ष श्रीमती जया खत्री, उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मी कौरानी, सचिव श्रीमती भारती आसुदानी, कोशाध्यक्ष श्रीमती रश्मी हरीरामानी, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा आसुदानी,
कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीता जेसवानी, श्रीमती स्वाती रुचन्दानी, डॉ. श्रीमती ज्योती मेठवानी, श्रीमती अन्नू खत्री, जन संपर्क अधिकारी श्रीमती नीलम जयसिंघानी व सदस्य श्रीमती पायल हरीरामानी, श्रीमती जानवी हरीरामानी व कु. आभा आसुदानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।