Loading...

निशा खान ने मनपा सहआयुक्त को विभिन्न समस्याओं का सौंपा ज्ञापन


नागपुर। देश में स्वच्छता अभियान का दौर शुरू है लेकिन शहर में भी स्वच्छता अभियान के तहत अनेक समस्याओं से नागरिकों को जूझना पड़ रहा है। फैली गंदगी तथा अनेक बस्तियों में कचरे का ढेर से डेंगू जैसी तरह-तरह की बीमारियों को नियंत्रण करने की सख्त जरूरत है। 

समाजसेविका श्रीमती निशा खान की ओर से महानगर पालिका के सदर मंगलवारी जोन के सह आयुक्त विजय हुमने को अनेक समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में उन्होंने लिखा की डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रभाग 10 सोनपुर बस्ती के नाले की सफाई, प्रभाग 11 गंगा नगर झोपड़ पट्टी से जुड़े नाले के पास जमा हुआ कचरा, गौसूल आज़म मस्जिद के पास जमा कचरे की सफाई एवं सड़क के किनारे पर स्थित गड़े जिनमे बारिश का पानी भर चुका है। उसपर कीटनाशक छिड़काव को लेकर निवेदन और फोटो ग्राफ दिए गए। 

समाजसेविका निशा खान ने कहा कचरे के वजह से मच्छर बड़ने से डेंगू का प्रकोप और बढ सकता है। मनपा के पास डेंगू से बचाव के लिए क्या तैयारी ? समाज सेविका निशा खान ने निवेदन किया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं से मुक्त करने का प्रयास करें।
सामाजिक 7742245159429842899
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list