Loading...

टाटानगर पैसेंजर शीघ्र प्रारंभ करने का हरसंभव प्रयास : डीआरएम उप्पल


नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन

नागपुर। नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को दक्षिण पूर्व सेंट्रल रेलवे के डी आर एम मनिन्दर उप्पल से उनके कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। 

प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर के उपाध्यक्ष फारुख अकबानी, सहसचिव उमेश पटेल और चेम्बर की रेलवे कमिटी संयोजक और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य प्रताप मोटवानी सम्मिलित थे। 

सर्वप्रथम प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम का शाल, बुके और चेम्बर की पुस्तिका देकर स्वागत किया। उसके बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात मोटवानी ने फारुख भाई और उमेश भाई का परिचय डी आर एम उप्पलजी को दिया। 

मोटवानी ने डीआरएम से टाटानगर पैसेंजर को अविलंब शुरू करने की मांग कर कहा कि इसे शुरू करने के लिए यात्रियों और व्यापारियों की जबरदस्त मांग है। साथ ही 0881/82 पार्सल ट्रैन पुनः शुरू करने की मांग की।व्यापारियों को उस ट्रैन से झारखंड, छत्तीसगढ़ , उड़ीसा बिहार और बंगाल भेजने में बेहद सुविधा होती थी। 

फारुख भाई अकबानी कलमना रेलवे गिट्टी यार्ड से रेलवे की जगह में सड़कों की दुर्दशा के बारे में अवगत कर बताया की ट्रकों से गिट्टी उड़ने से अनेक दुर्घटनाए हो रही है। आस पड़ोस के घरों के खिड़की के कांच टूट रहे है। 

उमेश भाई पटेल ने डीआरएम को चेम्बर में व्यापारियों के साथ बैठक हेतु आमंत्रण किया। अत्याधिक सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा में डी आर एम उप्पलजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि टाटानगर पैसेंजर अतिशीघ्र शुरू करने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। 

साथ ही उन्होंने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में चार वैगन पार्सल के लिए लगाए गए है। उनसे व्यापारी अपना माल भिजवा सकते है अगर 4 वैगन में पार्सल को बेहतर प्रतिसाद मिला तो वह पुनः 0881/0882 पार्सल ट्रैन शुरू करने का आग्रह रेलवे जोन को करेंगे। 

कलमना रेलवे गिट्टी यार्ड की सड़कों को तुरंत ठीक करने का उन्होंने आश्वासन दिया कोरोना की स्थिति ठीक होने के बाद चेम्बर में बैठक में शामिल होने का आश्वासन दिया। 

चेम्बर के रेलवे कमेटी संयोजक और जेड आर यू सदस्य प्रताप मोटवानी ने डीआरएम द्वारा सभी समस्यायों के शीघ्र समाधान हेतु आभार माना। फारुख भाई अकबानी और उमेश पटेल ने सकारात्मक सहयोग हेतु उनका अभिनंदन किया।

समाचार 3841224786850200241
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list