कोई रोको ना दीवानों को...
'यादें' कार्यक्रम ने की पुरानी यादें ताजा
नागपुर। पुरानी हिंदी फिल्मों के गाने सोने की तरह चमकदार होते थे। इन पुराने हिंदी फिल्मी गानों में से कुछ की यादों को ताजा करने वाला कार्यक्रम 'यादें' वी5 एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने इस आयोजन की खूब सराहना की।
वी5 एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत 'यादें' यह कार्यक्रम लाइव संगीतकारों के साथ बुधवार शाम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की कल्पना वी5 के निदेशक नितिन झाडे और अनिल पिल्ले ने की थी। मंच संचालन अमोल शेंडे ने किया जबकि संगीत संयोजन मंगेश पाटले का था। गायक सुधीर मेश्राम, सचिन म्हसकर अदिति सिरसावनन, आरती बूटी ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुधीर मेश्राम ने संजोग फिल्म के भूली हुवी यादों मुझे गाने से की। सचिना म्हसकर ने इनामदार फिल्म के गाने और इस दिल में को शानदार तरिके से परफॉर्म किया।
अनिल पिल्ले ने कोई रोको ना दीवाने को, मैंने तुमसे कुछ नहीं मांगा जैसे गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नितिन झाडे ने ना जाने दिन कैसे जीवन में, मुस्कान हुआ गुल खिलाता गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिये। अन्य गायकों ने विभिन्न एकल और युगल गीतों का प्रदर्शन किया।
वाद्यवृंद, की बोर्ड, मंगेश पटले, ऑक्टोप्याड राजू ठाकूर, तबला ढोलक प्रशांत नागमोते, गिटार रितेश त्रिवेदी, इंहोने सांगत निभाई। इस कार्यक्रम का नितिन झाडे और अनिल पिल्ले के फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया गया।