समाधी साहिब जरीपटका में रक्तदान शिविर का हुआ उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_80.html?m=0
पोलिस उपायुक्त गजानन राजमाने ने मानवता के हित में किया रक्तदान
नागपुर। लोकमत एवं सिंधु युवा फोर्स सामाजिक संस्था द्वारा आज समाधी साहिब जरीपटका नागपुर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन क्राइम ब्रांच नागपुर शहर के पोलिस उपायुक्त (DCP) गजानन राजमाने के शुभ हस्ते माल्यार्पण, पुजा अर्चना कर किया गया।
शिविर में 153 महापुरुषों ने रक्तदान कर मानव धर्म का निर्वाह किया। शिविर में पोलिस उपायुक्त गजानन राजमाने ने मानवता के हित में स्वेच्छा से रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरसेवक विरेन्द्र कुकरेजा, डॉ हरीश वरभे एवं नरेश खुशालानी की उपस्थिति रही।