झूलेलाल चित्र बनाओ प्रतियोगिता के पुरस्कार घोषित
भारतीय सिंधू सभा का उपक्रम
नागपुर। भारतीय सिंधू सभा नागपुर व अमरावती की ओर से इष्टदेवता झूलेलाल जी के चालिहा के निमित्त 'झूलेलाल चित्र बनाओ प्रतियोगिता' का आयोजन राष्ट्रीय सतह पर ज़ूम पर आनलाइन किया गया।
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष व भारतीय सिंधू सभा नागपुर के अध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा के मार्गदर्श़न में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रोग्राम डायरेक्टर डा.भारत खुशालानी थे।
इस अवसर पर घनश्यामदास कुकरेजा ने प्रस्तावना में भारतीय सिंधू सभा जो कि राष्ट्रीय संस्था है उसकी गतिविधियों पर रोशनी डाली व प्रतियोगियों को शुभकानाएं दीं।
भारतीय सिंधू सभा अमरावती के अध्यक्ष तुलसी सेतिया ने झूलेलाल चालीहा के संदर्भ में व इस प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। भारतीय सिंधू सभा के महासचिव गोपाल खेमानी ने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं।
भारतीय सिंधू सभा सांस्कृतिक मंच नागपुर के अध्यक्ष किशोर लालवाणी ने शामिल हुए प्रतियोगियों सिंधी संस्कृति, सभ्यता व भाषा के विकास हेतु जुड़ने का आव्हान।
प्रतियोगिता में देश के अलग अलग शहरों के 10 से 20 वर्ष की आयु के 95 बच्चों ने शामिल हो कर एक से एक बढकर झूलेलाल के चित्र बनाए। साधना सहकारी बैंक के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा प्रोग्राम डायरेक्टर डा.भारत खुशालानी ने की है।
प्रथम पुरस्कार ओशीन जाधवानी, द्वितीय पुरस्कार जया लालवानी, तृतीय पुरस्कार हरमन रंधक व कोमल परियानी (दो विजेताओं में विभाजित) तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए प्रिती भोमिक, लविशा रोहरा, दिशा चंदवानी, सेजल गुप्ता, सांझ पेशवानी, अवानी गुलवाडे, अर्किता चावला का चयन किया गया। सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु मोहनीश वाधवानी जगदीश वंजानी तथा भारतीय सिंधू सभा,भारतीय सिंधू सभा महिला मंच,भारतीय सिंधू सभा युवा मंच के सभी पदाधिकारियों ने सहयोग दिया।