Loading...

गरीब ड्राइवर की मदत करने पुलिस निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन


नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के मार्गदर्शन मे पश्चिम नागपुर अध्यक्ष निखिल कोचे के नेतृत्व में शिस्टमंडल ने ड्राईवर की मदत करने हेतु पुलिस स्टेशन अजनी नागपुर शहर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी के माध्यम से गरीब ड्राइवर की मदत की गुहार लगाते हुवे ज्ञापन सौपा। 

पुलिस निरीक्षक को बताया की पुलिस स्टेशन अजनी नागपुर अंतर्गत पार्वती नगर निवासी इमानदार मेहनती युवक जयप्रकाश विश्वकर्मा पेशे से ड्राईवर है। अपने पीछे पुरे परिवार का भरनपोशन करने वाले उनके परिवार का एकमात्र सहारा है। इनके बुजुर्ग माता पीता व छोटा भाई यूपी मे रहते है व एक बहन, भाई की पढाई हेतु वे पिछ्ले कुछ सालो से पार्वती नगर मे रहते है। 

कोरोना महामारी मे रोजी रोटी पे आन बनी है उसमे कुछ जमापुंची कर रखी थी लेकिन पिछ्ले कुछ दिन पहले उनके घर मे बैग मे रखे नोट जलकर खाक हो गए। कुछ नोट अधजले है जिसमे नम्बर भी दिख रहे है ऐसी घटना होने पर जयप्रकाश के पैरो तले जमिन खिसक गयी। कम पढा लिखा होने से उसे कुछ समझ नही आने पर उसने रास्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल से मदत की गुहार लगाई। 

अमित दुबे, निखिल कोचे व उनकी टीम ने इंडियन करेंसी का प्रकरण होने से जयप्रकाश को रिजर्व बैंक नागपुर से संपर्क करने की सलाह दी। जिसमे रिजर्व बैंक मे जाने के बाद उसे बताया गया की आप पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से एफआईआर की कॉपी लेकर आओ। नियमानुसार उसका पंचनामा करना होता है उसके बाद वो रकम तुम्हे मिल सकती है, ऐसा बताया। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल नागपुर ने अजनी पुलिस की मदत से पुलिस निरीक्षक से चर्चा कर ड्राईवर की मदत हो सकेे और उसकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होने के लिये ज्ञापन सौप मदत की मांग की। जिसमे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुवे विनोद चौधरी ने ड्राइवर युवक की मदत करने का आश्वासन दिया, जिसका राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर की टीम ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  विजय विश्वकर्मा, हनी खेत्रपाल, सुनील लव्हात्रे, मनोज पौनिकर, जयप्रकाश विश्वकर्मा उपस्थित थे।
सामाजिक 881579598391120916
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list