Loading...

हरेला सावन उत्सव में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


नागपुर/लखनऊ। 'आए हो तुम मेघ धरा पे करें तुम्हारा अभिनंदन' सावन गीत की इन पंक्तियों के साथ उत्साहवर्धक रूप में हरेला सावन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय राघवन फिल्म निर्माता, एवं प्रधान सम्पादक दिस वीक उत्तराखंड, हरीश उपाध्याय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सम्पादक उत्कर्ष चैनल लखनऊ उपस्थित रहे।

सावन से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों को खूबसूरती से बच्चे, युवा व बुजुर्ग कलाकारों ने प्रस्तुत किये। हरीश उपाध्याय ने संस्था की तरफ से सबको बधाई दी। प्रीती कश्मीरा की सरस्वती वंदना व स्वरचित सावन गीत बहुत मनभावन रहे। गीता सचदेवा संचालिका ने बीच-बीच में सावन गीत के कुछ अंश गाकर उत्सव को रोचकता से भर दिया। 

उमरेठ से प्रियंका पांडे एवं मीनाक्षी पलिया ने सुंदर 'शिव पार्वती प्रणय लीला' नृत्य के रूप में प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया, तो दिल्ली से भावना बर्थवाल ने उत्तराखंड में मनाये जाने वाले महत्वपूर्ण पर्व 'हरेला' को बखूबी वर्णित किया। भगवती पंत की 'ठुमरी' हैदराबाद से ठुमकती आई तो बिहार से लोकगायिका मधुबाला ने 'सावन झूला' गाकर सभी को झूला झूलने की याद दिला दी। 

नागपुर से शानू व दिव्या शर्मा ने राधा कृष्ण रास लीला नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। अंजलि भांगे ने बरसो रे मेघा पर नृत्य कर सभी को सावन की बारिश में भिगो दिया। मीरा जोगलेकर ने छत्तीसगढ़ी सावन गीत गाया, शेंगांव से जुडी नृत्यांगना पूजा उपाध्याय ने सावन पेरोडी नृत्य कर मंच पर सावन ला दिया। 

नागपुर से आई शिल्पा व गुंजन तिवारी ने आया सावन बड़ा मनभावन गीत पर नृत्य कर सबके कदमों को थिरका दिया। लखनऊ से लक्ष्मी जोशी ने अवधी कजरी गाकर सब को अवध की याद दिला दी। बच्चो ने वृक्ष बन सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दिल्ली से संस्कृति बर्थवाल, नीम, लखनऊ से अश्वित रतन, पीपल व श्रुति सिंह अशोक वृक्ष बन कर आये तथा वृक्षों को ना काटे, वृक्ष लगाये का संदेश देते हुए उनके महत्व बताये।

तनु खुल्बे द्वारा सज संवर कर आयी सावन सुन्दरियों में से प्रिया पांडे को 'सावन सुंदरी', शानू शर्मा 'सावन प्रियतमा', किरन हटवार 'सावन हरितिमा' ममता शर्मा 'मनभावनी' व शिल्पा तिवारी को 'सावन लाडली' के खिताब दिये गये। 

अंत में अध्यक्ष रति चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित - कैसे दूं धन्यवाद सभी को, शब्द भंडार में शब्द नहीं, जिंदगी इतनी खूबसूरत है, यह आज जाना हमने है, ऐसे ही बूंद बूंद बन के हम खुशी का सागर बनाते रहे, जीवन खुद ही सावन है, हर समय मेघ फुहार बने, प्यारे मित्रो से मिलते रहे तो श्रावण फुहार से शीतल पावन हृदय रहे, कहते हुए हरेला सावन कार्यक्रम का समापन किया। 

कार्यक्रम में प्रेमा पांडे, राजवीर रतन, ज्योति रतन, रेखा पांडे, कविता कशिश, राजेश भट्ट, सीमा भट्ट, आभा फर्सवान व आद्या सिंह भी उपस्थित रहे। गीता सचदेवा कपूर, भोपाल का संचालन बहुत ही आकर्षक व प्रभावित रहा। संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनु खुल्बे द्वारा पाँच सावन सुन्दरी को टाईटल दिये गये। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रति चौबे का रहा।

पर्यावरण 1934559921017146542
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list