राकांपा ने किया मेट्रो के प्रबंध निदेशक का घेराव
स्थानीय युवओं को मेट्रो में रोजगार की मांग
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर शहर की ओर से नागपुर शहर अध्यक्ष दूनेश्वर पेठे के नेतृत्व में मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दिक्षीत को मेट्रो द्वारा हो रही समस्याओं को लेकर आज घेराव किया गया। प्रमूख मांगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार व पूर्व मध्य उत्तर व सभी विभागों में मेट्रो जल्द शुरू करने की मांग, मेट्रो द्वारा हो रही दूर्घटना, जगह-जगह मेट्रो के शूरु कार्यों द्वारा जलभराव आदी शामील है। चर्चा बडी गहमा गहमी में हुई।
चर्चा के दौरान शहर अध्य्क्ष दुनेश्वर पेठे ने कहा कि नागपुर शहर में बाहरी लोगों को रोजगार दिया गया है। स्थानीय लोगो के साथ अन्याय होरहा है व उसी तरह पश्चिम नागपुर के अलावा कोई भी विधानसभा में मेट्रो शुरू नहीं हुई। पूर्व मध्य नागपुर व अन्य विधानसभाओ में भी जल्द से जल्द मेटो शूर करने की दुनेश्वर पेठे ने मांग की है। जवाब में श्री दीक्षीत ने दिसंबर तक समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है।
घेराव में प्रमुख रूप रमन ठवकर, नूतन रेवतकर, युवक अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, रिज़वान अंसारी, महेन्द्र भांगे, रविन्द्र इटकेलवार, शिव बेड़े, संतोष सिंह, रविनिश पांडेय, अमित श्रीवास्तव, मृणाल भोंगाड़े, प्रणय जांबुलकर, अनिल बोकडे, स्वाति कुम्भलकर, विश्वजीत सावड़िया, रियाज शेख, रुद्र धाकडे, मनीष मोरे, साजन डोंगरे,आयुष लोनारे, कपिल श्रॉफ, शरद शाहू, अश्विन जवेरी, मोहन गुरूपंच, नन्दू आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।