शेख परिवार स्वच्छता पर कर रहे जनजागृति
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_61.html
नागपुर। ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिला अध्यक्ष शेख मुख्तार एवं रुग्ण कल्याण समिति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनीशा शेख अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी अपने साथ कई समस्याएं लाई है।
लॉकडाउन के कारण लोगों का रोजी रोजगार निकल गया। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की दरें रिकार्ड ऊंचाई पर है। सरसों सोयाबीन सहित सभी खाद्य पदार्थों का भाव बढ़ा हुआ है। दालों का भाव आसमान छू रहा है।
साग सब्जियां और फल महंगे हो गए हैं। घर गृहस्ती का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई फीस और घर वाहन की किस्त चुकाने की चिंता खाए जा रही है। ऐसे में परिवार का कोई सदस्य यदि बीमार पड़ जाता है तो बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है यदि हमारे परिवार को स्वस्थ रखना है तो हमारा परिसर स्वच्छ रखें।
ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिला अध्यक्ष शेख मुख्तार एवं रुग्ण कल्याण समिति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनीशा शेख और इनका बच्चा मुदस्सीर शेख ने अनेक परिसर में गंदगी के कारण डेंगू के मच्छरों को रोकने के लिए अनेक बस्तियों में जनजागृति का कार्य कर रहे हैं। मोहल्ले में फैली गंदगी को जहां पर गंदा पानी इकट्ठा होता है, कूड़ा कचरा जमा होने के कारण डेंगू के मच्छर पनपते हैं।
इन्होंने परिसर के नागरिकों को चेताया कि यह भरोसे पर मत रहना कि एनएमसी वाले आएंगे और वह साफ करेंगे। अपने परिसर को अपनी जगह को हमें खुद स्वच्छ रखनी है जिससे हम और हमारा मोहल्ला स्वस्थ रहेगा। उसके साथ कीटनाशक छिड़काव करने का प्रण कर लेना चाहिए।
आज हम सभी लोग बिना किसी सरकारी यंत्रणा का इंतजार किए अपनी तरफ से खुद भी यह बीड़ा उठाकर स्वच्छता की ओर जागृत होने की आवश्यकता है। मोहल्ले में रहने वाले हर एक व्यक्ति से गुजारिश है की अपने पड़ोस में कचरा जमा होने ना दे। यदि कचरा जमा है, घर में कूलर है उसमें भी कीटनाशक छिड़काव कर के साफ सफाई रखें।