समाजसेविका ने मरीज के परिजनों को दिलाई राहत
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_58.html?m=0
नागपुर। मेडिकल कॉलेज में साकोली का पेशेंट संकेत कानेटकर कुछ बीमारियों से ग्रसित था और उसे उसकी बीमारी के तहत रोज दो महंगे इंजेक्शन लगते थे। जिस वजह से उसके परिवार वालों को बहुत आर्थिक दिक्कतें हो रही थी। यह इंजेक्शन महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत 50 % डिस्काउंट में मिलता है लेकिन मेडिकल प्रशासन और वहां के डॉक्टर सरकारी योजनाओं के तहत वह इंजेक्शन देने में असमर्थ रहे थे।
पेशेंट के परिवार को मजबूरी में 13 दिन से बाहर से इंजेक्शन लाने के लिए मजबूर हो रहे थे। आज जब वह इंजेक्शन लेने में असमर्थ रहा और इस स्थिति में भंडारा जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव कमलाकर निखाडे को यह बात पता चली। उन्होंने तुरंत रुग्ण कल्याण समिति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनीशा शेख को अवगत कराया।
उन्होंने तुरंत हॉस्पिटल की तरफ कूच किया और साथ ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर ज़िला अध्यक्ष शेख मुख्तार ने वहां के अधिकारियों से मिलकर यह समस्या से ग्रस्त मरीज के परिवार को सहायता पहुंचाई। वहां के अधिकारियों को इनका काम जल्द से जल्द करने के लिए आभार माना।