Loading...

दिनेश बंग के जन्मदिन पर अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन भेंट


मेरिट सूची में शामिल मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
 

नागपुर/हिंगणा। जिला परिषद सर्कल के सदस्य दिनेश रमेशचंद्र बंग के जन्मदिन के अवसर पर हिंगणा तहसील एनसीपी ने पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग और पूर्व विधायक विजय घोडमारे के हाथों स्मृति चिन्ह और फूल देकर एसएससी परीक्षा की मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रों को सम्मानित किया। 


साथ ही दिनेश बंग के जन्मदिन के अवसर पर, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के सौजन्य से हिंगणा ग्रामीण अस्पताल में दो ऑक्सीजन मशीनों को कोरोना के रोगीयो के इलाज कै लिए भेंट दिए गए।

पंचायत समिति के पूर्व सभापती बबनराव आव्हाळे, सभापती सुषमा कावळे, पीएस सदस्य सुनील बोंदाडे, पीएस सदस्य अनुसूया सोनवणे, पीएस सदस्य पूर्णिमा दीक्षित, राकांपा तहसील अध्यक्ष प्रवीण खाडे, युवा राकांपा तहसील अध्यक्ष आशीष पुंड, महिला राकापा तहसील अध्यक्ष सुरेखा फुलकर, महेश बंग, प्रबंधक महिंद्रा एंड महिंद्रा सुहास पाटिल, कंपनी के चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश कारेमोरे, ग्रामीण अस्पताल हिंगना के अधीक्षक डॉ. घोडेराव, सरपंच नीलेश उइके, रवींद्र अदमने, दिनेश ढेंगरे, सुशील दीक्षित, पत्रकार लीलाधर दाभे, प्रमोद फुलकर, उप सरपंच मीनाताई मेश्राम, गीताताई हरिनखेड़े आदी उपस्थित थे।

समाचार 560401663623504565
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list