Loading...

एनसीपी ने जिला परिषद, पंचायत समिति उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र



नागपुर/हिंगणा। हिंगणा तहसील में जिला परिषद और पंचायत समिति के उपचुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कीं और से  तथा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा समर्थित आधिकारिक उम्मीदवार पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक विजय घोड़मारे, जि प महिला बाल कल्याण सभापति उज्वला बोढारे, जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग, राकापा तहसील अध्यक्ष प्रवीण खाड़े के उपस्थिती में नामांकन पत्र दाखिल किए। 
 

दिगडोह जिला परिषद सर्कल के लिए रश्मिताई धनराज कोटगुले, इसासनी जिला परिषद सर्कल के लिए गीता संजय हरिनखेड़े, पंचायत समिति इसासनी सर्कल के लिए बबनराव अवधूतराव अव्हाले, डिगडोह सर्कल के लिए उमेशसिंह रमेशसिंह राजपूत, नेरी मानकर सर्कल के लिए  रूपालीताई प्रवीण खाडे ने उम्मीदवारी दाखल किया। 

इस अवसर पर प.स. सभापती सुषमा कवळे, सदस्य सुनील बोंदाडे, अनुसया सोनवाणे, राजेंद्र उइके, आकाश रंगारी, पोर्णिमा दीक्षित, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोवर्धन प्रधान, पूर्व सभापती रेखाताई कळसकर, दिलीप काळबांड़े, प्रदीप कोटगुले, विट्ठल कोहड़, प्रमोद बंग, सुशील दीक्षित, रमेशसिंह राजपूत, अशोक लोहकरे, युसूफ पठान, रामचंद्र डेकाटे, राजेंद्र गोतमारे, पंढरीनाथ खाड़े, धनराज गिरी, नारायण उइके, नीलेश उइके, मीना मेश्राम, नवलसिंह ठाकुर, 

राजेश बोरकर, राहुल पांडे, भवानी शर्मा, शैलेंद्र सिंह, विलास वाघ, शालिनी चौधरी, स्वाति मदनकर , लीलाधर दाभे, गोकुल मिनियर, रवींद्र आदमने, दिनेश ढेंगरे, प्रेमलाल चौधरी, नामदेव पडोळे, भैयालाल ठाकुर, राम सपकाळ, सुरेंद्र प्रताप राजभर, अजय सिरस्वार, राजाराम पांडे, साजिद खान, गीता राउत, विजय चौधरी, राजू हाडपे, हर्षा मेश्राम, मंगला रडके, सूरज बोपचे, विजय मेश्राम, प्रभाकर वानखेड़े, मंगेश भांगे, अविनाश गोतमारे, युवराज पुंड, 

लीलाधर दाबे, निखिल मसराम बंटी हरिंखेड़े, रामभाऊ नखले, तारकदास रामटेके, अरविंद तायडे, जोस्त्ना रहांगडाले, संतोष गेडाम, मोहन रहांगडाले, अरुण येळने, हेमराज घागरे, बंटी हरिनखेडे, गजानन वंजारी सुरजलाल बोपचे,आदि इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
समाचार 2347645777798627605
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list