कंप्लीट ग्रूमिंग स्टेशन के मॉडल्स को किया सम्मानित
नागपुर। आज नागपुर में कंप्लीट ग्रूमिंग स्टेशन गेम चेंजर के डायरेक्टर, कोरियोग्राफर एवं ग्रुमिंग इंचार्ज रेहान अंसारी के निगरानी में कई मेल और फीमेल मॉडल को रोजमर्रा के जीवन में किस तरह से अपने आप को निखारा और संवारा जा सकता है। कैसे रॉक करना चाहिए, किस तरह से फोटो शूट करना चाहिए, किस तरह से खड़ा रहना चाहिए और आपकी कम्युनिकेशन स्किल किस तरह से होना चाहिए आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
नागपुर शहर के प्रसिद्ध पोर्टफोलियो फोटोग्राफर रोहित वानखेडे ने अपनी अपार प्रतिभा का परिचय दिया। जितनी भी प्रशिक्षण ले रहे थे मॉडल उनका पोर्टफोलियो शूट किया गया। नागपुर के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शेख मुख्तार एवं नागपुर के प्रसिद्ध मॉडल एंड एक्टर हिमांशु वाहने इन दोनों के हाथों से सारे मॉडल जो प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें बड़ा मंच दिया गया।
उन्होंने जो जो सीखा जैसे किस तरह रैम्प वॉक करना चाहिए, इस तरह से पोस्ट देना चाहिए, किस तरह से रुक कर छात्रा से अपने आप को कैमरे के सामने समय देना चाहिए। उन्हें उन्होंने जो मन में सीखा मंच पर दिखाने का मौका दिया गया। और जोहरी लोगों ने उन्हें अनगिनत अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हसन पठान एवं गेम चेंजर्स के सारे मॉडल्स उपस्थित थे।