Loading...

बारिश के गीतों की रंगीन शाम


वैभवी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुति

नागपुर। बरसो रे मेघा मेघा और अन्य बारिश के मधुर गीतों को गायकों ने प्रस्‍तुत किया और वैभवी म्यूजिकल ग्रुप की संगीतमय संध्या रंगीन हो गयी।

वैभवी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम 'बरसो रे मेघा मेघा' रविवार को फेसबुक पर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की कल्पना किरण भोसले ने की थी। इस अवसर पर गायक संजय बोरकर ने मंच संचालन किया। 

अतिथि गायक के रूप में लिटिल चैंप अर्जुन पवार मौजूद थे। संजय बोरकर के साथ राजीव आर्य, मंगेश पवार, धनंजय बापट, गिरीश बड़े, दिप्‍ती पुरोहित, धनश्री भगत और अंजलि वानखेड़े ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।

संजय बोरकर ने 'शिरडीवाले साईं बाबा' इस भक्ति गीत को प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। धनश्री भगत ने अंग लगा ले रे गाने को बहुत ही बारीकीयों के साथ परफॉर्म किया। उसके बाद गिरीश और अंजलि ने युगल गीत तू मिले दिल खिले की प्रस्तुति दी। बापट और दिप्‍ती ने दीवाना हुआ बादल गीत के साथ बरसात के मौसम का वर्णन किया।  

राजीव आर्या अभी मुझमे कहि बाकी है उसके बाद बाल गायक अर्जुन ने बारिश की जाए गीत प्रस्तुत कर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बरसो रे मेघा मेघा, सावन बरसे तरसे दिल, धीरे से मेरी जिंदगी में, बात ये कभी ना, आके तेरी बाहों में, जैसे एकसे बढकर एक गीत प्रस्‍तुत किये । कार्यक्रम का समापन किरण भोसले ने 'कैसी पहेली जिंदगानी' गाने के साथ किया।
कला 8673310177392769083
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list