अनूठी संस्था है कलामंच : मधु सिंघी
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_474.html
रोचक रही मन की बात
नागपुर। कलामंच के तत्वावधान में मन की बात का रोचक आयोजन इंदिरा नगर स्थित स्नेहांचल वेदना शमन केंद्र के परिसर पर किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने संबोधन से अभिभूत कर दिया.
कार्यक्रम में मंच पर समरूपण की अध्यक्ष मधु सिंघी, आशीर्वाद मेडिकल फाउंडेशन के प्रमुख डॉ गणेश खंडेलवाल, सुपरिचित कवि दयाशंकर तिवारी, अनिल मालोकर एवं कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे.
मन की बात में वक्ताओं ने रोचक संस्मरण सुनाकर समा बांध दिया. इनमें विमलेश सूर्यवंशी, जयमाला तिवारी, अनिल खत्री, डॉ आशीष खंडेलवाल, राजू कावले, चरणदास बुरडे, अभिषेक तिवारी, श्याम पिंपलघरे, नंदकुमार नेरकर आदि का समावेश रहा.
कार्यक्रम में विशेष रूप से दयाशंकर तिवारी व अनिल मालोकर का स्नेहिल सत्कार किया गया. दोनों ने सुंदर कविताएं प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. अपने संबोधन में मधु सिंघी ने कहा कि कलामंच अनूठी संस्था है एवं मानव सेवा को समर्पित है. उन्होंने समरूपण की गतिविधियों की जानकारी दी एवं सुंदर कविता प्रस्तुत की.
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया. आभार डॉ जी एस खंडेलवाल ने माना. कार्यक्रम में विलास वैतागे, रामप्रसाद वैद्य, अनिल सी खत्री, शिवांश तिवारी आदि की उपस्थिति रही.