Loading...

ग्रीन एंड क्लीन का गड्ढा भरो अभियान


नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन द्वारा दुर्घटना ग्रस्त गड्ढे भरो अभियान चलाया गया. नगर के रामदासपेठ, धंतोली क्षेत्र में  दुर्घटनाग्रस्त गड्ढे भरकर समतल किये गये. संस्था अध्यक्ष संदीप मानकर के अनुसार बारिश के शुरुवात होते ही नागपुर शहर में दुर्घटनाग्रस्त गड्ढे काफी जगह बने हुए हैं, पहले ही कोरोना महामारी से जनता ग्रस्त है, गड्ढे के कारण दुर्घटना हो जाये तो काफी तकलीफ वाली बात है.  

नागपुर शहर के महापौर दयाशंकर तिवारी द्वारा अधिकारियों को गड्ढे भरने का आदेश देने के बाद भी अधिकारी सुस्त बैठ कर गंभीर दुर्घटना का इंतजार कर रहे है. ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन की ओर से अधिकारियों से आग्रह किया है कि गड्ढे भरने वाली टीम बनाकर नागपुर शहर को इन दुर्घटना ग्रस्त गड्ढों से निजाद दिलाएं. इसी के साथ संस्था द्वारा रामदासपेठ में सफाई अभियान लिया गया, जिसमें एजी इंफ्रा के शशांक चौबे का सफाई के लिए सहयोग मिला. 

हितवाद प्रेस के सामने 30 वृक्ष भी लगाए गए. इस कार्यक्रम में ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर, शैलेश अग्रवाल, एडवोकेट चंदू जगदाले, विजय पुनियानी , कमलेश कोकास, राजू जैस्वाद, राधा विचुरकर, अमर सिंह जाधव, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, भोला थोरी, अभिषेक धरणीधर, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, दिनेश करमचंदानी, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, अनिकेत तकरखेड़े, भरत शाहू, गोपाल पेटकर,कौशिक, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, लष्मीकांत पडोले रूपेश भोयर, राहुल ठाकुर, 

नीरज कनोजिया, कपिल मोहड, शिवकुमार शाहू, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, संकेत तैय्वाड़े, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके , भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना कुरेकर, विलास गायकवाड़, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।
सामाजिक 3740205084249015532
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list