अण्णाभाऊ साठे विकास महामंडळ जल्द करे सुरू : कठाळे
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_415.html
साहित्य रत्न अण्णाभाऊ साठे के स्मृती दिन किया विनम्र अभिवादन
नागपुर। दीक्षाभूमि चौक स्थित अन्नाभाऊ साठे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके स्मृति दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र सलामी दी गयी. बंद अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल को तत्काल 1000 करोड़ रुपये की निधि से शुरू किया जाए। साथ ही साहित्य रत्न अन्नभाऊ साठे के चरिञ, साहित्य और शेष साहित्य को खंड में प्रकाशित कर उनके जन्मदिन पर उपलब्ध कराया जाए। अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। बार्टीच्या की तर्ज पर अन्नाभाऊ साठे अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाए। क्रांतिवीर लाहूजी साल्वे अध्ययन आयोग की सिफारिशों को तत्काल लागू किया जाना चाहिए।समाज की विभिन्न ज्वलंत मांगों के लिए जोरदार प्रदर्शन किया गया।
लहू सेना प्रमुख संजय कठाळे ने कहा कि अन्नाभाऊ का साहित्य मानव मुक्ति के संघर्ष से जुड़ा है. उन्होंने मातंग समुदाय को एकजुट होने और अपनी एकता को मजबूत करने और अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने की चुनौती दी। दिलीप वानखेडे, रुपराव सनेश्वर, सुरेश कावळे, दिनेश वानखेडे, प्रभाकर खंडाळे, अशोक खडसे, प्रकाश वानखेडे, सुशील बावने, राजु सोरगिले, दिलीप तायवाडे, आकाश सुरकार, देवेन्र्द बावने, सुनिल लोखडे , दिलीप गायकवाड, विलास उबाळे, जितेंन्द गायकवाड, किरण सनेश्वर, हर्ष काळे, अजय बावने, रविन्र्दन खडसे, जानराव अंबोरे, चेतन आवारी, सुरेश वानखेडे इत्यादि उपस्थित थे।