Loading...

दसवीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग


नागपुर। स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का सफल आयोजन शिक्षा अधिकारी सुश्री निशा चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। काटोल, नरखेड एवं सावनेर के प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। 

कैरियर काउंसलर सचिन मानकावडे नरेश तावले, सुयोग मेश्राम, निखिल बतरा एवं नितेश कांबले ने बच्चों की विधिवत् काउन्सलिंग की। वेवलैगथ अकेदमी के द्वारा 7 जुलाई से 9 जुलाई तक आॅनलाइन फी ओरिएंटेशन सुविधा भी प्रदान की जा रही है। अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने कोविड नियमों का पूरा पालन करते हुए कैरियर काउंसलिंग का लाभ उठाया। 

दसवीं के बाद क्या ? संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र एवं प्राचार्य मानकर ने कैरियर काउंसलिंग सत्र के सफल आयोजन के लिए मैनेजमेंट एवं वैवलैग्थ अकेदमी का अभिनंदन किया।
शिक्षा 2586440357586320178
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list