Loading...

सुरेंद्रगढ़ की समस्याओं का होगा निवारण : सुनील हिरणवार


नागपुर। भारतीय जनता पार्टी वार्ड सुरेंद्रगढ़ की कार्यकारिणी वार्ड अध्यक्ष विनोद बघेल की अगुवाई में तथा प्रभाग 12 के पालक अनिरुद्ध पालकर की प्रमुख उपस्थिति में वार्ड सुरेंद्रगढ़ की विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु धरमपेठ जोन के सभापति सुनील हिरणवार व स्वास्थ्य अधिकारी को उनके जोन कार्यालय में जाकर लिखित निवेदन दिए। 

वार्ड सुरेंद्रगढ़ की भौगोलिक व रचनात्मक संरचना काफी जटिल होने की वजह से आए दिन यहां पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती रहती हैं। सुरेंद्रगढ़ एक बहुत पुरानी स्लम बस्ती होने के कारण यहां की सीवर लाइनें बैठ चुकी हैं, जिसके कारण आजकल बरसात के दिनों में गटर चोकअप की समस्या से सीवर का पानी सड़कों, गलियों में बहना, गलियां सकरी होना व पानी की उचित निकासी का ना होना जलभराव की समस्या को पैदा करता है। 

उपरोक्त सभी कारणों से मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है जिससे आजकल डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। अतः शिष्टमंडल ने सभापति से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त सभी समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित विभागों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र सड़कों गलियों की नियमित सफाई, गटर चेंबर का दुरुस्ती करण, गलियों से पानी की निकासी की व्यवस्था, मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव, फागिंग मशीन के द्वारा मच्छरों के पनपने के रोकने का प्रयास कर जनता को बीमारियों से रहित बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने का नम्र निवेदन प्रेषित किया।

सभापति सुनील हिरणवार ने समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए त्वरित ही संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए लिखित आदेश पारित करते हुए शिष्टमंडल को सारी समस्याओं के निदान का 100 % भरोसा दिलाया। इस कार्य में मुख्य रूप से अनिरुद्ध पालकर, विनोद बघेल, वैशालीताई ईंगड़े, उदय मिश्रा, राजेश गौतम, अशोक मिश्रा, अजय मिश्रा व कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शिष्टमंडल का हिस्सा बने।

सामाजिक 723354401066471471
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list