झुलेलाल चालीसा महोत्सव स्थगित
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_28.html
सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी ने की घरों में ही पूजन की अपील
नागपुर। इस वर्ष १६ जुलाई २०२१ से आरंभ होने वाला झूलेलाल चालीसा महोत्सव केंद्र सरकार व महाराष्ट्र शासन द्वारा दिए गए लॉकडाउन के निर्देशों के अनुसार देश में फैली हुई कोरोना महामारी के कारण 25 अगस्त तक स्थगित किया जाता है.
सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी के सतीश मिरानी से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा. मंदिर में भक्तों के लिये प्रवेश वर्जित है. सभी श्रद्धालु भक्तजनो से निवेदन किया गया हैं कि वो पूजा अर्चना अपने घरों में ही बहराना साहेब की पूजा व इष्टदेव भगवान झूलेलाल की पूजा विधिवत करें.