Loading...

पारिवारिक सदस्य की तरह करे वृक्षों की देखभाल : पंजू तोतवानी


स्वामी विवेकानंद पुण्यतिथि पर लिया हरितक्रांति का संकल्प

नागपुर। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर में पांच झोन में सफाई का संचालन करनेवाली ए. जी. एनव्हायरो कंपनी की ओर से वृक्षारोपण 2021 जन आंदोलन के तहत जयताला में वृक्षारोपण किया गया. 

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में माया इवनाते, करणी सेना के पंजू तोतवानी, पार्षद लहू बहेते, पुलिस निरीक्षक प्रदीप लांडे, कंपनी के समीर टोनपे, प्रवीण चव्हाण, संतोष दीक्षित, कपिल शेन्द्रे, सोनू पर्वते, संतोष द्विवेदी की उपस्थिति रही. 

'वन हैं तो कल है' का संदेश देते हुए अतिथियों ने वृक्षारोपण कर समयोचित मार्गदर्शन किया. पंजू तोतवानी ने अपने मार्गदर्शन में वृक्षों की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है, उसी प्रकार वृक्षों से मिलने वाली आक्सीजन के महत्व को समझते हुए वृक्षों की देखभाल पारिवारिक सदस्य की तरह करे. सभी ने हरितक्रांति का संकल्प लिया.
सामाजिक 8221480630484460230
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list