मुकेश को जन्मदिन पर दी आदरांजलि
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_246.html
काटोल। महान गायक मुकेश को उनके जन्मदिन पर अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल ने एक कार्यक्रम आयोजित कर आदरांजलि दी। स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने मुकेश की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. कुंदनलाल सहगल से प्रभावित मुकेश ने प्रारंभ में उनकी ही शैली में गायन किया।
दिल जलता है तो जलने दे... गीत चर्चित भी हुआ, लेकिन शीघ्र ही मुकेश ने अपनी अलग शैली विकसित की और हजारों सुपर हिट गीत गाए। उनकी मीठी आवाज में 'सुन्दरकांड' की रिकॉर्डिंग हुई।
उभरते हुए गायक राजीव आर्या ने मुकेश को आदरांजलि देते हुए उनकेे कुछ गीत गाए। गौरतलब है कि स्कूल गीत-संगीत में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए समूह गीत गायन स्पर्धा का कई वर्षों से आयोजन करता रहा है।