सेहत के प्रति रहे सजग : डॉ. राम थारवानी
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_239.html
स्वास्थ्य शिविर का 317 ने लिया लाभ
नागपुर। सना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं सच्चो सतरामदास सेवा मिशन की ओर से खरबी स्थित नागोबा मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं वैक्सीन शिविर का सफल आयोजन किया गया.
स्वास्थ्य शिविर में अपने मार्गदर्शन में डॉ. राम थारवानी ने कहा कि हालांकि फिलहाल नगर वासियों को कोरोना से राहत अवश्य है लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशो का पालन करना, सतर्कता बरतना लोगों की प्राथमिकता हैं.
सेवा कर्म, दान धर्म पर अमल करते हुए मिशन की ओर से वर्षों से शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा हैं. शिविर में सनाया अमित, भारत एजेंसी, आशा मेडिकोज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. प्रदिप बालानी, महक थदानी, लक्ष्मी, ऋषिका, बोरकर, अश्विनी डोंगरे, नैतिक, जनबन्धु, प्राजक्ता, सीमा गजभिये, पूनम, पूजा मोरयानी, लोणारे, अनमोल का सहयोग रहा.
चिकित्सकों ने जांच उपरांत सलाह मरीजों को दी. शिविर का 317 मरीजों ने लाभ लिया. शिविर में सनफ्लू, एमएमआर, रुबिला, एचबीएचआईबी, थाइराइड सहित अन्य बीमारियों की मरीजों को निःशुल्क वैक्सीन, ड्राप एवं दवाइयां दी गयी.