जैन साध्वीयां सहित अन्य का नागपुर में चार्तुमासीक प्रवेश
नागपुर। राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट 1008 गुरुदेव प. पू. श्री आनंद ऋषि जी म.सा. एवं दक्षिण सिंहनी गुरुणीमैया प. पू. श्री अजितकुमारी जी म.सा. की सुशिष्याएं तपस्वी रत्ना तप चक्रेश्वरी प. पू. श्री. चंदनबाला जी म.सा., जिनशासन प्रभाविका मधुर व्याख्यानी प. पू. श्री पदमावती जी म.सा., मौनसाधिका प. पू. श्री चारुप्रज्ञा जी म.सा. "चरण", विद्याभिलाषी प. पू. श्री सूर्यवंदना जी म.सा. "किरण", सेवाभावी प. पू. श्री शासनवंदना जी म.सा. "सरल", मुस्कान प्रिय प. पू. श्री वीतराग वंदना जी म.सा. "वीर" आदि ठाणा - 6 का इस वर्ष का चातुर्मास श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नागपुर के तत्वावधान में वर्धमान नगर स्थित स्थानक में आयोजित होने जा रहा है।
प. पू. श्री. चंदनबाला जी म.सा., प. पू. श्री पदमावती जी म.सा. आदि ठाणा - 6 गुरुवार 15 जुलाई को गणेश भवन नंदनवन से विहार करके धनसन्स लॉन वर्धमान नगर में पधारेंगे, शुक्रवार 16 जुलाई को धनसन्स लॉन में सुबह 7.30 से 8.45 नवकारसी, 8.45 से 9.00 बजे तक नवकार महामंत्र का सामुहिक जाप, जाप पश्चात धनसन्स लॉन से सभी साध्वीयां विहार कर के वर्धमान नगर स्थित स्थानक में चार्तुमासीक प्रवेश करेंगी।
वर्धमान नगर स्थानक में प्रवेश पश्चात आने वाले चार महीने जब तक चातुर्मास समाप्त नहीं होता तब तक सभी साध्वीयां वर्धमान नगर में ही विराजमान रहेंगी। यह सारी जानकारी श्री ओसवाल पंचायती नागपुर के महामंत्री राकेश गांधी ने दि। नवकारसी के लाभार्थी श्रीमती ईचरजबाई धनराजजी ओस्तवाल परिवार ने समाज के सभी सदस्यों से निवेदन किया है की ठीक समय पर पधारकर अनुग्रहित करें।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के सभापति राजेन्द्रप्रसाद बैद, उपसभापति दिलीप रांका, अध्यक्ष हस्तिमल कटारिया, महामंत्री नरेश भरुट, श्रमण संघ नागपुर के अध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल, कार्यअध्यक्ष दिनेश बेतला, मंत्री महावीर कोटोचा, विजय बांठीया, चातुर्मास संयोजक महेश बेतला, प्रदिप रांका ने समाज के सभी सदस्यों से संयुक्त रूप से विनंती की है की वें साध्वियों के दर्शन आदि धार्मिक क्रियाएं करते वक्त कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चातुर्मास के पूर्ण चार महीने के कार्यकाल में सभी धार्मिक क्रियाओं का अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ लाभ लेवे तथा औरों को भी लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।