देशपांडे लेआउट समिति ने श्री जिन पूर्णानन्द सागर सूरीश्वर महाराज से लिया आशीर्वाद
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_122.html
नागपुर। देशपांडे लेआउट समिति के सदस्यों ने खरतरगच्छाचार्य प. पु. श्री.जिन पूर्णानन्द सागर सूरीश्वर जी म.सा. से आशीर्वाद लिया। समाजसेवी मनोज अग्रवाल के अथक प्रयास से यह कार्य हुआ अग्रवाल के साथ विनोद कोचर, नरेश जुम्मानी, उमेश वाघमारे, दिलीप चोरडिया (आर्वी), नवीन मुणोत, संजय सोनी आदि ने म. सा के चरणों पर माथा टेका।
प.पु. आचार्य ने भगवान महावीर के उदबोधन में कहा की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार भगवान महावीर ने 12 वर्षों तक कठोर तप करके अपनी इन्द्रियों पर विजय प्राप्त की थी. उन्होंने दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। भगवान महावीर ने दूसरों के दुख दूर करने की धर्मवृत्ति को अहिंसा धर्म कहा है. 'अहिंसा परमो धर्म:' अर्थात अहिंसा सर्वोपरि है। उन्होंने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया और संसार का मार्गदर्शन किया।