Loading...

एक परिवार एक पौधा अभियान को मिल रही सफलता : वीरेंद्र कुकरेजा


ऐतिहासिक रहा 1000 वृक्षों का महा वृक्षारोपण

नागपुर। झूलेलाल रनर अकादमी, रोटरी क्लब आफ नागपुर (नार्थ), सिंधु युवा फोर्स, डी.पी.ग्रुप, बैंक कॉलोनी पंचायत, पूज्य शहीद हेमू कालानी पंचायत, पूज्य सुशीला नगर सिंधी पंचायत, पूज्य आहूजा नगर सिंधी पंचायत, सिंधी सोशल फोरम, सिंधु युवा शक्ति, सिंधुडी यूथ विंग, भारतीय सिंधु सभा-महिला मंच, यंग स्टार क्रिकेट टीम, फ्रेंड्स ग्रुप, फ्रेंड्स फॉरएवर, लाफ्टर क्लब, लायंस क्लब, पूज्य कुकरेजा नगर पंचायत, कुकरेजा नगर नवयुवक संगठन, सिंधु अंपायर, हनुमान मंदिर महावीर नगर व अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में जरीपटका के विविध उद्यानों में 1000 से अधिक पौधो का वृक्षारोपण किया गया। 

सर्वप्रथम महापौर दयाशंकर तिवारी व उपस्थित अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया। इस महा-अभियान के संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा ने प्रस्तावना रखते हुए बताया पर्यावरण की रक्षा हेतु पिछले 4 वर्षों से हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ 'एक परिवार- एक पौधा' इस तरह वृक्षारोपण किया जाता है व वृक्षारोपण के दौरान उस पौधे की देखभाल करनेवाले को शपथ दिला कर उस पौधे की जिम्मेदारी सौंपी जाती है साथ ही उन्होंने इस महा-अभियान में सहयोगी सभी सामाजिक संस्था व संस्था के पदाधिकारियों का इस अभियान से जुड़ने व सहयोग करने के लिए के आभार व्यक्त किया। 

प्रमुख अतिथि महापौर दयाशंकर तिवारी ने "एक पौधा-एक परिवार " इस वाक्य को दोहराते हुए कहा हर पौधे के साथ उस पौधे की देखभाल करनेवाले बच्चे का फोटो लेना चाहिए, हर वर्ष उस पौधे की वर्षगांठ मनानी चाहिए और जिस तरह बच्चे का विकास होता है उसी तरह उस पेड़ का भी विकास होना चाहिए ऐसा कहते हुए नागपुर महानगर पालिका द्वारा नागपुर शहर में 75 नए अस्पतालों का निर्माण करने की जानकारी देते हुए प्रभाग- 1 में 2 अस्पताल बनाने की घोषणा की। 

तत्पश्चात प्रमुख अतिथि दयाशंकर तिवारी ने संत साईं केशवदास जग्यासी, घोटकी पंचायत अध्यक्ष वलिराम सहजरामानी, संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा, नगरसेवक महेंद्र धनविजय, नगरसेविका प्रमिला मथरानी, सुषमा चौधरी, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष दादा घनश्यामजी कुकरेजा, डॉ. विंकी रुघवानी, श्रीचंद चावला, ठाकुर आनंदानी, सतीश आनंदानी, मुख्याध्यापिका श्रद्धा नायडू, प्राचार्य विजय केवलरामानी, दादा अभिमन्यु कुकरेजा, गोपाल खेमानी, किशन आसुदानी, अशोक केवलरामानी, 

मुरली वाधवानी, प्रताप हिरानी, राजेश बटवानी, संजय वासवानी, अधिवक्ता विनोद लालवानी, अशोक मखीजानी, पी. टी. दारा, हरीश मूलचंदानी, दिलीप गौर व उपस्थित गणमान्यो की उपस्थिति  में दयानंद पार्क में वृक्षारोपण शुरू किया . इस अभियान अंतर्गत उत्तर नागपुर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से दयानंद पार्क, झूलेलाल पार्क, आंबेडकर पार्क, आहूजा नगर, हुडको कॉलोनी त्रिशरण बुद्ध विहार पार्क, नाना-नानी पार्क, स्केटिंग ग्राउंड, बैंक कॉलोनी बास्केटबॉल ग्राउंड, व अन्य उद्यानों में 1000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया। 

मंच संचालन पूनम कुकरेजा व जगदीश वंजानी ने किया। कार्यक्रम सफलतार्थ सह संयोजक मनीष दासवाणी व जय साजवानी के साथ जगदीश वंजानी, चिराग गोधानी, विजय तांबे, प्रशांत घोराडकर, राजेश धनवानी, किशोर धनवानी, खेलेंद्र बिठले, सतीश टहलरामानी, प्रदीप बलानी हितेश चंदवानी, जतिन मेठवानी, भीषम साधवानी, किशोर केवलरामानी, विजय भोजवानी, कैलाश केवलरामानी, नंदकिशोर वर्मा, सीमा मेश्राम, विशाल साखरे, खुशाल डोईफोड़े, बलराम मनुजा, हितेश खुशालानी, राजेश स्वामनानी, शंकर भोजवानी, घनश्याम गोधानी, बंटी रुचंदानी, विनोद नागदेव, राजू ढोलवानी, विनय चावला, अमर मयानी आदि ने अथक प्रयास किया।
सामाजिक 1102045225225695987
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list