धराधाम के प्रमुख 5 को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
देश विदेश से मिल रहे बधाई संदेश
नागपुर/मुंबई। वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय, धरा गवर्नर व अंतरराष्ट्रीय लेखक व पत्रकार डॉ शम्भू पंवार, धरा एम्बेस्डर डॉ निक्की शर्मा, निदेशक डॉ करिश्मा मानी एवं इंटरनेशनल निदेशक डॉ सूर्य प्रकाश पाण्डेय को सामाजिक सरोकारों में उनके द्वारा की जा रही अविस्मरणीय सेवा कार्यो के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया है। जिससे धराधाम परिवार में हर्ष व्याप्त है।
इजिप्ट की प्रसिद्ध इंटरनेशनल संस्था अल-मनारा इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीस एंबेसडर और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस वालंटियर्स के प्रमुख अल सैयद मोहम्मद एवं प्रो .डॉ .रोनन याही ने सामाजिक, शैक्षिक एवं मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरेट की मानद उपाधि ऑनलाइन प्रदान कर संम्मानित किया है।
इस उपलब्धि पर त्रियोगी नारायण पाण्डेय निदेशक, राजा भाऊ सेठ समाजसेवी, दक्षिण अफ्रीका की राजकुमारी वेजेन्टी मक्का अचम्बित प्रो डॉ. अम्ब, फ़िल्म लेखक एवम अभिनेता सत्य प्रकाश सिंह, विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुनीता खोकर, धरा इवेंट ऑर्गेनाइजर पूजा निगम, बंगलोर, ग्लैडी मकंबुरी, राजन सिंह सुर्यवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय अपना समाज पार्टी,
पत्रकार डॉ सतीश चन्द शुक्ला, डॉ एहसान अहमद,सरदार जसपाल सिंह, गौतम पाण्डेय, डॉ. रागिनी पाण्डेय, डॉ. नीरज गुप्ता, उमेश सिंह मीडिया प्रभारी, सोमनाथ पाण्डेय, राजेश मिश्रा यस सी, पुष्पा गरोठिया डॉ राकेश वैद, डॉ टीकम सोनी, डॉ अमिताभ पाण्डेय, नीरज बाबा, आदि लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।