झूलेलाल चित्र बनाओ प्रतियोगिता 18 जुलाई को
भारतीय सिंधू सभा, नागपुर एवं अमरावती का उपक्रम
नागपुर। भारतीय सिंधू सभा नागपुर व अमरावती की ओर से इष्टदेवता झूलेलाल जी के चालिहा के निमित्त 'झूलेलाल चित्र बनाओ प्रतियोगिता' का आयोजन रविवार 18 जुलाई को सुबह 10 बजे ज़ूम पर आनलाइन किया जाएगा।
भारतीय सिंधू सभा नागपुर के महासचिव गोपाल खेमानी ने बताया कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद व भारतीय सिंधू सभा नागपुर के अध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा के मार्गदर्श़न में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रोग्राम डायरेक्टर डा. भारत खुशालानी हैं।
किशोर लालवाणी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 10 से 20 वर्ष के बच्चे शामिल हो सकते है। प्रतियोगी को चित्र बनाने के लिए पेंसिल, पेन, मार्कर पेन, स्केच पेन, कलर करने के लिए आइल पेंट, वाटर कलर, रंगीन पेन आदि का उपयोग कर सकते हैं। तुलसी सेतिया ने बताया कि साधना सहकारी बैंक के सौजन्य से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के विजेता को 1500 रुपये, द्वितीय 1100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 700 रुपये तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के 7 विजेता को 200 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक 9404183742 इस नंबर पर अपना नाम, उम्र, स्कूल, कालेज का नाम तथा शहर का नाम व मोबाइल नं. लिखकर भेजें। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। भारतीय सिंधू सभा, भारतीय सिंधू सभा महिला मंच,भारतीय सिंधू सभा युवा मंच के सभी पदाधिकारियों बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होने का अव्हान किया है। अधिक जानकारी के लिए डा. भारत खुशालानी से संपर्क किया जा सकता है।