Loading...

मुफ्त टिकाकरण के केंद्र सरकार का फैसला ऐतिहासिक और अभूतपूर्व : अग्रवाल


नागपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो कोरोना महामारी से बचाव के लिए समूचे भारत देश के लिए मुफ्त टिकाकरण का फैसला लिया है वह एक अभूतपूर्व फैसला है, इससे पूरे देश मे टिकाकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा होगा ऐसा समाज सेवी व भाजपा पूर्व नागपुर मीडिया प्रमुख श्री मनोज अग्रवाल ने कहा। 

सभी राज्यो को केंद्र सरकार टिका उपलब्ध कराने से टिकाकरण कार्य को गति मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि 18 से 44 वर्ष का टिकाकरण 21 जून से नियमित चालू करने से युवा वर्ग के लोगो को कोरोना महामारी से बचाव होगा। केंद्र सरकार के टिकाकरण का  यह फैसले एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम है ऐसा भाजपा पूर्व नागपुर मीडिया सेल के साथ प्रयास ग्रीन सिटी संस्था, पूर्व वर्धमान नगर सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल, देशपाण्डे लेआउट समिति आदि कई सामाजिक संस्था के प्रमुखो का मानना है। 

श्री अग्रवाल के साथ वसंतरावजी पोहणे, विनोद कोचर, सौ श्वेता प्रदीप पोहणे, जगदीश गुप्ता, अशोक सावरकर, सुनील मालू, महेश ग्वालानी, जितेश सोहनदानी, डॉ विनीत कारिया, अशोक हाड़ा, श्री आशीष धावड़े, आशीष मर्जिवे, अज़हर अली, सुभम पाटिल, राकेश बी अग्रवाल आदि ने केंद्र सरकार के इस फैसले की सरहाना की एवम प्रधानमंत्री का आभार माना और कहा कि इस फैसले से समूचे देश मे कोरोना महामारी से बचाव होगा।
समाचार 6866331446135776170
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list