Loading...

वीएसएसएस का रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने निशुल्क शिविर


युवा और पूर्व नागपुर महिला टीम का बेहतरीन उपक्रम का हुआ शुभारंभ

नागपुर। कोरोना काल मे कोरोना से बचने और लॉक डाउन में घर मे स्वास्थ्य रहने और रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने हेतु विश्व सिंधी सेवा संगम ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में विश्व सिंधी सेवा युवा टीम और पूर्व नागपुर महिला टीम के सयुंक्त तत्वावधान में आज 1 मई से रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सिंधु भवन वर्धमान नगर में शाम 5 से 6 तक आफ लाइन और जूम से ऑनलाइन निशुल्क शिविर का आयोजन हुआ। उपरोक्त जानकारी युवा टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध और महासचिव शिल्पा तलरेजा ने दी। 


उन्होंने बताया कि शिविर का उदघाटन महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय की मांग है। कोरोना काल मे ऐसे शिविरों से सभी को लाभ मिलेगा। शिविर में पूर्व नागपुर महिला अध्यक्ष अर्चना छाबरिया के सहयोग से टीम की महासचिव और डायरेक्टर ओम योगा और प्राणायाम केंद्र  की कंचन चंदवानी ने देश विदेश से जुड़े लोगों को प्राणयाम, योगा और डाइट पर जानकारी देते हुए ब्रीथिंग एक्सरसाइज करवा सभी को बेहद प्रभावित किया।

अध्यक्ष रीत रूपानी ने प्रस्तावना में बताया कि वीएसएसएस के इम्युनिटी बढ़ाने रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिये शिविर में प्रख्यात योग विशेषज्ञ कंचन चंदवानी द्वारा निशुल्क सेवा दी जा रही है। नागपुर शहर महासचिव महेश ग्वालानी शिविर के सयोंजक है। उन्होंने बताया कि 1 से 3 जून तक शिविर आयोजित होंगा। कार्यक्रम का संचालन बेहतरीन अंदाज में डॉ रिचा सुगंध ने मंत्रमुग्ध  किया। निशुल्क शिविर में शामिल होने के लिए 9823477053 या 9326316736 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


स्वास्थ्य 8241269475770865826
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list