पर्यावरण दिन पर मिनीमाता नगर में वृक्षारोपण किया।
नागरिकों द्वारा 18 से 44 वर्ष वालो के लिए निःशुल्क टिकाकरण की मांग
नागपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभाग 24(ड) नगरसेवक व पूर्व सभापति प्रदीप वसंतराव पोहाणे व मित्र परिवार ने मिनी माता नगर खेल मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। श्री पोहाणे ने कहा की आज विश्व पर्यावरण दिवास है और अभी के कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में अच्छी हरियाली वाला पर्यावरण होना बहुत जरूरी है जिससे सभी को स्वच्छ ऑक्सिजन मिल सके जिससे सभी स्वास्थ रहे। हर इंसान ने संकल्प लेकर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।
समूचे प्रभाग में आज कई जगह व्रक्षारोपन कार्य किया गया। इस खेल मैदान ने खेलने वाले बच्चों ने इन पौधे को रोज पानी से सींचने का संकल्प लिया। कोरोना महामारी के नियम का पालन किया गया सोशल डिस्टनसिंग मेन्टेन किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी श्री मनोज अग्रवाल व सौ श्वेता पोहाणे के साथ उपस्थित नागरिकों ने 18 से 44 आयु वालो के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए जल्द टिकाकरण चालू करने के लिए श्री पोहणे से मांग करी है, इस पर पोहाणे ने कहा कि वो जल्द से जल्द टिकाकरण चालू करवाने हेतु महापौर और मनपा आयुक्त से चर्चा करेंगे।
आज नागपुर शहर में इस उम्र के लोग रोजी रोटी के अवसर ओर जाते है और उन्हें टिकाकरण की सख्त आवस्यकता है। इस अवसर पर श्री वसंतराव पोहणे, समाज सेवी सौ श्वेता पोहाणे, समाज सेवी व भाजपा पूर्व नागपुर मीडिया प्रमुख श्री मनोज अग्रवाल, दीपेंद्र पटेल, रोशन जोशी, पप्पू चंदेल अनिल कोसरे, श्री बिनोद कोचर, सुभम पाटिल, अशोक हाड़ा, सुनील अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय हाड़ा, आदि काफी नागरिक उपस्थित थे।