पानी भी हुआ बे पानी...
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_37.html
रलोभ लालच और अहंकार की
महामारी से ग्रसित हे मानव
विकास के नाम पर
क्यों तूने प्रकृति को छेडा़
बहती नदियों के प्रवाह को रोका
गिरी श्रंगों को तोडा़
घने जंगलों को काटा
और प्रकृति के प्रकोप को न्योता
प्रकृति का यह प्रचंड प्रकोप
ले डूबा न जाने कितने लोग
न जाने कितने बहे,कितने डूबे
कितने अपनों से बिछडे़
और कितने मासूमों ने
माता पिता की गैदी में दम तोडे़
चारों ओर पानी, पानी, और पानी
देव भूमी लाशों से पटी
चीत्कार, चीखें चिल्लाहट
भय, रुदन, क्रंदन
प्रकृति का ये कैसा नग्न नर्तन
हे मानव तूने छोडा़ अपना पानी
ईसीलिए पानी भी हुआ बेपानी
और शिव ने तांडव की ठानी।
- प्रभा मेहता
नागपुर, महाराष्ट्र