Loading...

पेट्रोल डीजल गैस की कीमतें कम करें : रमेशचंद्र बंग


एनसीपी का प्रधानमंत्री को तहसीलदार के जरिए निवेदन

हिंगणा। पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग और पूर्व विधायक विजय घोड़मारे (पाटिल) के नेतृत्व में हिंगाना तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने तहसीलदार संतोष खांडरे के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन दिया। 

पेट्रोल - डीजल के बढ़ते दाम महंगाई के ग्राफ को ऊपर ले जा रहे हैं.कोरोना की वजह से पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा आम आदमी बढ़ती महंगाई से त्रस्त हो रहा है.  इसलिए केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रण में लाए और लोगों की लूट को रोकने के लिए बढ़ती महंगाई को कम करे। और गृहिणियों को राहत देने के लिए गैस सिलेंडर के दाम तुरंत कम किए जाएं और यूपीए सरकार के दौरान मिलने वाले गैस सिलेंडर पर सब्सिडी फिर से शुरू की जाए।

पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक विजय घोड़मारे (पाटिल), राकांपा हिंगाना विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश नागपुरे, महिला एवं बाल कल्याण सभापती उज्ज्वला बोढारे, जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग, सुचित्रा ठाकरे, राकांपा युवा जिलाध्यक्ष श्याम मांडपे, पूर्व महापौर प्रेम झाडे, तालुका अध्यक्ष प्रवीण खाड़े,सभापती सुषमा कावळे, पूर्व सभापती बबनराव अव्हाळे, राकांपा महिला तालुका अध्यक्ष सुरेखा फुलकर, राकांपा युवा तालुका अध्यक्ष आशीष पुंड, कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेश्वर शिंगारे, पीएस सदस्य सुनील बोंदाडे, पूर्णिमा दीक्षित, विनोद ठाकरे, विट्ठल कोहड़, रमेश ठवरे, 

सुधाकर धामंदे, योगेश सातपुते, सुशील दीक्षित, राजेंद्र गोतमारे, प्रमोद बंग, विलास वाघ, यूसुफ पठान, देवराव मसराम, अशोक लोकरे, प्रेमलाल चौधरी, सुरेश शेंडे, प्रवीण कडू, मनोज पन्नासे, प्रमोद फुलकर, महेश बंग, गोवर्धन प्रधान, महेश राजपूत , दीपक वर्मा, लीलाधर दाभे, रमेश सावरकर, विजय सुरकर, पंढरीनाथ खाड़े, हनुमंत दुधबळे, नरेश नरड, निखिल उमरेडकर, पिंटू माथंनकर, प्रभाकर लेकुरवाळे, विट्ठल हूल्के, श्याम फलके, राजेश मोहोड, वैजनाथ उपाध्याय, प्यारु पठाण आदी उपस्थित थे।
समाचार 86920806479828323
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list