प्रधानमंत्री की घोषणा ऐतिहासिक : विरेंद्र कुकरेजा
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_26.html
नागपुर। देश,राज्य व शहर की समस्त जनता के लिए खुश खबर है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २१ जून २०२१ से योग दिवस के उपलक्ष्य में १८ से ४५ वर्ष के सभी नागरिकों का मुफ्त में टीकाकरण शुरू करने की घोषणा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार १८ से ४५ वर्ष आयु के सभी नागरिक इस मुहिम के तहत वैक्सीन ले सकेंगे और कोरोना महामारी से लड़ सकेंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है गरीब कल्याण योजना अंतर्गत देश के ८० करोड़ गरीब नागरिकों को नवंबर २०२१ तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा।
देश, राज्य व शहर की गरीब जनता के लिए यह एक राहत भरी खबर है। इन दोनों ही ऐतिहासिक निर्णय से कोरोना से लड़ने में और कोरोना को मात देने में मदद मिलेगी। पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष विरेंद्र कुकरेजा ने नागपुर की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थिति में २ बड़े निर्णय लेकर देश, राज्य व शहर की जनता को राहत दी है. साथ ही कुकरेजा ने समस्त नागरिकों से निवेदन किया है कि २१ जून से शुरू होनेवाली इस मुहिम का सभी नागरिक लाभ ले.