अनूठे ऑक्सीजन का पिटारा का किया लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_21.html
नागपुर। महापौर लोकसेवा प्रतिष्ठान एवं माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनूठे ऑक्सीजन पिटारा का लोकार्पण किया गया. इसकी सूत्रधार माधुरी मोदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए इनडोर ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु उन्होंने इसका निर्माण किया है.
नासा द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रकल्प के अंतर्गत पिटारे में सनसेवीएरिया, एलोवेरा, स्पाइडर, पीस लिली, मनी प्लांट, एरिका पाम, तुलसी आदि पौधों का समावेश है. ये 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं. आखिर पेड़ों द्वारा मिलने वाली ऑक्सीजन से ही दुनिया जिंदा है. उन्होंने हजारी पहाड़ स्थित अपनी सोसाइटी में 400 से अधिक पौधे लगाए हैं.
उन्होंने ये पिटारे महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक विकास कुंभारे एवं प्रवीण दटके को प्रदान किए. सभी ने इस उपक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा, प्रतिष्ठान के संयोजक महेश कुमार, विक्रम खुराना, समिति की अध्यक्ष संगीता मंत्री, सचिव मंजू चांडक, संगीता भट्टड़, निशी सांवल आदि की उपस्थिति रही.