Loading...

पर्यावरण दिवस पर 'सोंच सयानी' का सराहनीय प्रयास...


पीआईपी को हमें प्रतिदिन की आदत में शामिल करना  ज़रूरी : शशि दीप

नागपुर/मुंबई। महानगर की एक जानी मानी नाॅन गवर्मेंट संस्था, 'सोंच सयानी' जो लगातार तीन वर्ष से सामाजिक, नागरिक और पर्यावरणीय क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तनों को प्रभावित करने के लिए सक्रिय उत्प्रेरक के रूप में समर्पित है, ने इस वर्ष पर्यावरण दिवस पर एक अत्यंत सराहनीय पहल की है। जिसके लिए मैं संस्था के मुख्य कार्यकर्ताओं हर्षा कुमार उडिपी, वेनु अय्यर, ललित कुमार, साधना इडवालकर व सोंच सयानी के सभी वालंटियर्स की हृदय से सराहना करती हूँ। 

इसके तहत हर उम्र के नागरिकों को, अपने सभी सदस्यों द्वारा छोटे-छोटे वीडियोस के माध्यम से, प्लास्टिक कचरे को प्लास्टिक वेस्ट बोतलों या प्लास्टिक बैग के अंदर पैक करने की आदत पैदा करने के लिए, जागरूकता फैलाने की पूरी कोशिश की जा रही है। एक लेखिका व जागरूक नागरिक होने के नाते, मैं इस संस्था से शुरू से ही जुड़ी हुई हूँ, और अपनी क्षमतानुसार योगदान देती रहीं हूँ। परंतु अभी कोरोना की मरणांतक परिस्थितियों में, इस पहल का पुरज़ोर समर्थन करते हुए, 

इसे जन - जन तक पहुँचाने की कोशिश में पर्यावरण रक्षा हेतु अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना चाहूंगी। सभी नागरिकों से मेरा अनुरोध है, इस पहल को प्रतिदिन की आदत में शामिल करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण सतत् योगदान दें, ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे। निश्चित ही हम सब मिलकर वह बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने परिवेश में देखना चाहते हैं।


सामाजिक 2072309256816012956
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list