नगरसेवक अनिल पाटणकर ने तालाब के सौंदर्यीकरण का किया भूमिपूजन
https://www.zeromilepress.com/2021/05/blog-post_992.html
नागपुर/मुंबई। चेंबूर स्थित घाटला गांव में एक बहुत ही पुराना तालाब है जिसका उपयोग धार्मिक कार्यों जैसे उत्तर भारतीयों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार छठ व्रत पूजा और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्योहार गणपति उत्सव के खास उपयोग के लिए आरक्षित किया गया है।
प्रभाग विभाग क्रमांक 153 के स्थानिक नगरसेवक अनिल रामचंद्र पाटणकर ने गत दिनों नारियल फोड़कर तालाब का मरम्मत कार्य का भूमिपूजन करने के पश्चात मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए चेंबूर के सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहायता लिया है। इसके निर्माण कार्य के लिए हमने कभी कोई राजनीत नहीं किया। मैं इस तालाब को और भी सुंदर बनाया जा सके इसके लिए कभी पीछे नहीं रहूंगा।
इस मौके पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता जगदीश पराडकर, समाजसेविका श्रीमती मीनाक्षी अनिल पाटणकर, शाखा प्रमुख उमेश करकेरा, चेंबूर विधान सभा संगठक अविनाश राणे, महिला शाखा संगठिका श्रीमती अनिता महाडीक, महिला गट प्रमुख श्रीमती कल्याणी म्हात्रे, उदय पाटणकर, युवा सेना शाखा अधिकारी विनय शेटये, अनिल पटेल के अलावा घाटले गांव आगरी समाज ट्रस्ट के कई पदाधिकारी और शिवसेना के अनेकों नेता और कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
- फोटो : कपिलदेव खरवार