Loading...

ब्लैक फंगस इंफेक्शन पर ऑरेंज सिटी समाज कार्य महाविद्यालय करेंगे जनजागरण


डॉ. चंदनसिंह रोटेले ने समाज कल्याण विभाग को दिया आश्वासन

नागपुर। ब्लैक फंगस इंफेक्शन यानी म्यूकॉरमाइकोसिस बीमारी की आम जनता में जनजागृति हेतु समाज कल्याण विभाग, नागपुर के उपायुक्त श्री बाबासाहेब देशमुख ने ऑरेंज सिटी समाज कार्य महाविद्यालय, नागपुर के अध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह रोटेले से संपर्क करके सावनेर तहसील में समाज कार्य के विद्वानों द्वारा जनजागृति, काउंसलिंग हेतु चर्चा की और कार्य करने का निवेदन किया. 


ऑरेंज सिटी समाज कार्य महाविद्यालय, नागपुर के अध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह रोटेले ने समाज कल्याण विभाग, नागपुर से चर्चा के पश्चात, महाविद्यालय के चिकित्सकीय मार्गदर्शक डॉ. शैलेंद्र गंजेवार, डॉ. रवि वैरागडे, डॉ. हरीश राठी के मार्गदर्शन में कार्य करने का खाका तैयार किया है. सभी से सावनेर में ब्लैक फंगस इंफेक्शन यानी म्यूकॉरमाइकोसिस बीमारी के संबंध में आम जनता में जनजागृति एवं काउंसलिंग हेतु चर्चा की. 

उन्होंने मार्गदर्शक मंडल के सहयोग से महाविद्यालय के विद्वान समाज कार्य तथा मनोविज्ञान के प्राध्यापकों को इस कार्य में संलग्न किया है. डॉ. रोटेले ने बताया की ब्लैक फंगस के प्रकोप से लोग त्रस्त है. लोगों में भय और सक्षम चिकित्सकों की जनजागृति की कमी है. 

डॉ. रोटेले ने बताया कि ब्लैक फंगस वातावरण में मौजूद है. खासकर मिट्टी में इसकी मौजूदगी ज्यादा होती है, यह स्वस्थ और मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों पर यह अटैक नहीं कर पाता है और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है उन्हें यह अपना शिकार बनाता है. लोगों में ब्लैक फंगस से बचाव और उपचार के उपाय आदि विषयों को समाज कल्याण विभाग के दिशा निर्देशों के आधार पर क्रियान्वित करेंगे .डॉ. रोटेले ने बताया की शीघ्र ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस जिम्मेदारी को पूर्ण किया जाएगा.

समाचार 5406280212598891900
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list