गणित को वैदिक गणित के साथ आसान बनाये : निशा चावला
निशुल्क ऑनलाइन आयोजन को मिला उत्तम प्रतिसाद
नागपुर। निशुल्क ऑनलाईन वैदिक गणित का प्रदर्शन ३० अप्रैल व १ मई को गूगल मीट समाजसेवी एवं ट्रेनर निशा चावला ने आयोजित किया। इसमें न केवल नागपुर बल्कि कई शहरों से बच्चो ने बढ़चढ़कर भाग लिया. वर्धा अकोला, सिकंदराबाद के साथ देश के कोने कोने से भी बच्चों ने गणित को सरल बनाने की युक्ति सीखी ।जिससे कुछ ही सेकंड में गणित आसानी से हल हो जाता है।
निशा ने बताया कि वैदिक गणित शालाएं जीवन के साथ साथ अन्य पूरक परीक्षाओं में भी काफी उपयोगी है। निशा द्वारा बताई युक्ति के द्वारा बच्चो ने कुछ ही सेकंड में गणित के प्रश्न हल किए। स्कूल की परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद ब च्चे घर में टीवी , और मोबाइल में समय बिता रहे है।
इस वक्त बच्चो का ध्यान गणित विषय की ओर आकर्षित करने में वैदिक गणित काफी सहायक साबित हुआ। इसे सफल बनने में बिट्टू चावला, कृष्णा शंभुवनी ने अथक प्रयास किए। अधिक जानकारी श्रीमती निशा चावला - 9373666005 से प्राप्त की जा सकती हैं.